जब महंगाई सर चढ़ जाये ...जब तनख्वाह मैं rise ना आये ..जब आपके दोस्त ऐश करे और आपकी जलती जाये .
जब हो जेब खली बैंक बैलेंस tight..खुश रहने मैं हो जाये fight ..
जब लेने हो कपडे LEE या levis, सोच मैं पढ़े मन और आये अंदर से voice
आपकी निगाहें KOUTONS या charlie outlaw के 80% पे गढ़ जाये और लगे यही हैं राईट चोइस
जब बाहर जाके भी pizza की जगह समोसा खाना पढ़े मेरे भाई …
मोबाइल recharge करने से पहले सोचन पढ़े....पेट्रोल के दाम की वजह से गाड़ी को शेयर करने लगे
Accounts मैं पैसे का हिसाब किताब करते रात भर जगराता करने लगे...
आपके treats चाय की थडी पे होने लगे...DUTCH TREAT मैं आपकी जान सूखने लगे मेरे भाई
समझ लो भैया महंगाई ने आच्छे से तुम्हारी माँ हैं लगाई...... :)
6 comments:
waah waah waah waah
thoda lamba ho gaya lekin waah waah
haan bahieee muhe bhi lag raha ahin lamba hain :D
Nice bhatia, machaxx
abe lamba nahin hua, aur kheech isko, ho sake to record bhi kar le with music, mast lagega
Kadak max !
thanksss Vipin :* and akllu
Post a Comment