आज जब खली बैठा था रोजाना के जैसे मन मैं ख्याल आया "100 रूपये मैं आता क्या है "
पुछा मैंने अलग अलग लोगो से "क्या आता हैं १०० रूपये मैं ...और जवाब कुछ यू थे ...
१०० रूपये मैं मुझ गरीब का हफ्ते भर का खाना हो जाता है...१०० रूपये मैं रोटी सब्जी और लकड़ी सब हो जाता है ..१०० रूपये कामता हूँ बन जाती हैं बात
और अमीर बोला १०० रूपये मैं मेरा दाड भी गीला नहीं हो पता हैं....१०० रूपये मैं एक छोटा पिज्जा भी नहीं आता है ....मजाक करते हो १०० रूपये की क्या है औकात
एक ग्रेह्णी बोली १०० रूपये मैं मेरा सिन्दूर आ जाता हैं....वाही बाज़ार मैं कड़ी लड़की बोली १०० रूपये मैं उसकी जवानी का रस कोई छीन जाता हैं
१०० रूपये मैं किसी का बच्चा स्कूल मैं पढ़ जाता हैं १०० रूपये मैं किसी अमीर के बच्चे का एक पेन आता हैं
१०० रूपये मैं किसी के पूरे कपडे आ जाते है १०० रूपये मैं कुछ लोग अपनी चड्डी तक नहीं ले पाते हैं
१०० रूपये मैं कोई बस एक कॉफी पी जाता हैं ..१०० रूपये मैं वहीँ कोई ज़िन्दगी जी जाता हैं
दोस्तों से पुछा "१०० रूपये मैं क्या आता हैं जवाब थे सिग्गी का एक पैक ..१० दिन गोल्गापे..महेंदर पे TREAT हो जाता है
१०० रूपये किसी जरूरतमंद को देदो....उसका नसीब बन जाता है
ऐसे १०० रूपये ये सोच के दो की साला १०० रूपये मैं आता ही क्या है
पर हम ये ना सोच के सोचने लगते हैं आब "साला १०० रूपये तो बहुत जादा हैं भाई ..१०० रूपये मैं बहुत कुछ आ जायेगा ..मेरे साला २ रूपये मैं ही इस बेचारे का काम बन जायेगा
१०० रूपये मैं आखिर आता ही क्या हैं sir ? १०० रूपये की वजह से कई लोग काट देते हैं सर
१०० रूपये मैं साला तुम्हारा क्या आ जायेगा १०० रूपये दो किसी जरूरतमंद को उसका तो लाइफ बदल जायेगा
No comments:
Post a Comment