Sunday, 1 March 2009

सुपर गर्ल फ्रेंड

मेरी प्यारी सुपर गर्ल फ्रेंड,
तुम्हारी हरकतों से मैं आब परेशान हो चुका हूँ, बिना टिकेट के हवाई यात्रा करके मैं तंग आ चुका हूँ
वो तुम्हा सुपर Vision मुझे किसी और से फ्लिर्ट मारने नहीं देता
कभी कुछ कहीं करा रहा होता हूँ तो तुम वहां टपक पढ़ती हूँ और फ़िर ,
राम बचाए न जाने किस किस के घर पे मुझे पटकती हूँ
मैं अदना सा आदमी तुम्हारे सामने बेबस पढ़ जाता हूँ
हर गलती के बाद चुप चाप तुमसे पिट ता हूँ , और अगले दिन न पीटने की कामना करते जाता हूँ
मेरी सोशल लाइफ की तो तुमने बैंड ही बजादी हैं, मेरे दोस्त और मेरी सहेलियूं (GF's) की जान कई बार निकली हैं
आब वो मुझसे मिलना पसंद नहीं करते, तुमसे ब्रेक उप कर लूँ ऐसी सलाहाओ से मेरे कान हैं भरते
कहीं भी जाता हूँ तुम्हारा terror मुझे सताता हैं, बाथरूम तक मई तुम्हारा ये X-ray visioN साथ आता हैं
दुनिया के लिए तुम सुपर हीरो हो, पर मेरी ज़िन्दगी की सुपर विल्लन बनना बंद कर दो
या तो साधारण लड़की की तरह मेरे साथ रहो या मुझे तुम्हे छोड़ने की आगया प्रदान कर दो
जनता हूँ इसके बाद फ़िर उठा पटक करोगी मेरी शरीर को अस्त व्यस्त करोगी
पर मैं भी आम आदमी हूँ आम आदमी की ज़िन्दगी चाहता हूँ पिटने की आदत हैं एक बार और सही,पिट लूँगा
एक सुपर गर्ल फ्रेंड नहीं, एक प्यार करने वाली प्यारी सी नोर्मल लड़की को पाकर ही दम लूँगा
या तो तुम नोर्मल हो जाओ, या मुझे सुपर पॉवर दिलाओ
कुछ और नहीं कर सकती तो अपने ज़िन्दगी का सुपर हीरो बनाओ
वरना मैं तुमसे पीटने का इन्ताजार तो कर ही रहा हूँ
भवदीय
नोर्मल बॉय फ्रेंड

No comments: